17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क किनारे धान के खेत में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

विरोध में करीब छह घंटे तक सड़क मार्ग को जाम कर दिया

विरोध में करीब छह घंटे तक सड़क मार्ग को किया जाम

फोटो-गया-फतेहपुर-01 व 02 -सड़क मार्ग जाम करते प्रर्दशनकारी, मौके पर जुटी भीड़

प्रतिनिधि, फतेहपुर

रजौली-गया सड़क मार्ग के ठनठनिया मोड़ के समीप रविवार की सुबह धान के खेत में युवक का शव पड़े रहने पर सनसनी फैल गयी. मृतक फतेहपुर थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी राहुल कुमार का था. घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी. ग्रामीणों की सूचना पर फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन की. युवक के पास रहे आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई. पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने राहुल की हत्या की आशंका जतायी. विरोध में करीब छह घंटे तक सड़क मार्ग को जाम कर दिया.

सिंधु गढ़ के कुछ युवकों पर परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शनिवार को सिंधु गढ़ थाना क्षेत्र के कुछ युवकों के साथ राहुल की नोक झोंक हुई थी. इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दिया गया था. मौके पर पहुंची टीम ने एक युवक को पकड़ा था, पर उसे फतेहपुर लाकर छोड़ दिया. उनलोगों ने कहा था कि राहुल को देख लेने की धमकी देकर गये थे. आशंका है कि उन लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है. इधर, वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है. घटनास्थल के पास बिजली के खंभे में बाइक की टक्कर मारने का निशान मिला है. बाइक और मोबाइल मौके पर ही बरामद किया गया है. युवक का सिर भी खंभे में टकराया है. क्योंकि पोल पर खून के छीटे भी है. हालांकि, पुलिस ने परिजनों के आरोप की भी जांच करने की बात कहीं हैं. डीएसपी के आश्वासन के बाद प्रर्दशनकारियों ने सड़क जाम समाप्त किया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया.

फास्ट फूड का चलता था दुकान

राहुल पहाड़पुर में फास्ट फूड की दुकान चलाता था. प्रतिदिन वह दुकान बंद करने के बाद करीब नौ बजे रात को ही घर लौटता था. वहीं दुकान के पास ही एक कमरा भी किराये पर लिया था. अधिक देर होने पर वह वहीं रुक जाता था. हालांकि, शनिवार उसने दुकान नहीं खोला था. रात आठ बजे तक उसे राजा बिगहा के पास देखा गया था. वहीं वह ठनठनिया मोड़ के कैसे पहुंच गया यह परिजनों को भी हजम नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel