एसडीआरएफ ने नदी की सतह से बरामद किया शव मंगलवार को स्नान के दौरान नदी में डूब गया था चालक, परिवार में छाया मातम प्रतिनिधि, डोभी. बहेरा थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट के निलांजन नदी बालू घाट पर मंगलवार की दोपहर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में ट्रक चालक डूब गया था. उसकी तलाश जारी थी. इस घटना के करीब 45 घंटे बाद गुरुवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने नदी की सतह से युवक का शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के बामी निवासी सैनुद्दीन नदी में चप्पल पकड़ने के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया था और फिर डूब गया था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बहेरा थाना को दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार से लगातार खोज अभियान चलाया. नदी में डूबे ट्रक चालक की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम ने नदी के विभिन्न हिस्सों में सर्च ऑपरेशन जारी रखा. इस दौरान परिवार और स्थानीय लोग भी चिंता में डूबे थे. अंततः गुरुवार की सुबह चालक का शव नदी की सतह के करीब मिला. उसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा. क्या कहते हैं थानेदार बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि यह हादसा घोड़ाघाट के निलांजन नदी बालू घाट पर हुआ. ट्रक चालक अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की कोशिश से शव को बाहर निकाला जा सका है. परिवार में शोक की लहर है. इधर, स्थानीय लोगों के लिए भी चेतावनी है कि नदी में स्नान और बालू लोडिंग के दौरान अत्यंत सावधानी बरतें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

