गुरुआ. अति पिछड़ा आयोग के सदस्य सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित कुमार दांगी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का सम्मान करते हुए उन्हें बुके भेंट किया. इस दौरान उन्होंने बिहार एनडीए की प्रचंड जीत पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह जीत प्रदेश की जनता का विश्वास और विकास की सोच का परिणाम है. अमित दांगी ने कहा कि दिलीप जायसवाल जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन के प्रति निष्ठा ने पार्टी को मजबूती प्रदान की है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगामी दिनों में संगठन और अधिक सशक्त होकर प्रदेश के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. सम्मान समारोह के दौरान स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने दोनों नेताओं का उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

