15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की धरती बदलाव की प्रतीक, युवाओं को मिलेगा हक : अखिलेश

बड़ैला मैदान में अखिलेश यादव की सभा में उमड़ा जनसैलाब

टनकुप्पा. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बोधगया विधानसभा क्षेत्र के टनकुप्पा प्रखंड के बड़ैला मैदान में महागंठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा की. अखिलेश ने कहा कि बोधगया शांति और सत्याग्रह की धरती है. यहां आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. बिहार की इस पावन धरती से पूरे देश में संदेश जाता है. इस बार बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और युवा नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, यह तय है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. अग्निवीर योजना ने गरीबों के बेटों से स्थायी रोजगार छीन लिया है. उन्होंने कहा, बीजेपी वालों के एजेंडा में नौकरी नहीं है. बिहार के लाखों युवा बेरोजगार हैं. पहले फौज की नौकरी से परिवार खुशहाल होता था, अब उसे खत्म कर दिया गया. महंगाई पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि सोना इतना महंगा हो गया है कि गरीब अब अपनी बेटी या पत्नी को गहना नहीं खरीद सकता. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता को लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पटना में प्रधानमंत्री के रोड शो में बिहार के मुख्यमंत्री को बुलाया तक नहीं गया, इससे साफ है कि बीजेपी में बिहार के नेताओं की कोई अहमियत नहीं रही. उन्होंने जनता से अपील की कि वे महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं, ताकि बिहार का पैसा बिहार के विकास में लगे. सभा स्थल पर प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की थी. मंच का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश दास व संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव यादव कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel