21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया प्लेटफॉर्म पर दो अफसर व 10 जवान तैनात रह ट्रेनों को पास कराएं

गया प्लेटफॉर्म पर दो अफसर व 10 जवान तैनात रह ट्रेनों को पास कराएं

सुरक्षा सम्मेलन. गया जंक्शन पर सुरक्षा को लेकर हमेशा रहें सतर्क : डीआइजी

संवदेनशील जगहों पर हमेशा जवानों की तैनाती रहे और निगरानी करें इंस्पेक्टर

संवाददाता, गया जी. गया रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट परिसर में गुरुवार को सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि हाजीपुर के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एसआर गांधी मौजूद रहे. मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. आप लोग ईमानदारी पूर्वक कामकाज करें. अच्छे कामकाज करने वाले पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जवानों को भी सम्मानित किया जायेगा. डीआइजी ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों में लगातार अभियान चलाकर यात्रियों से फीडबैक लें. फीडबैक के अनुसार भी कामकाज किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेल, एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने के दौरान प्लेटफॉर्म पर दो अधिकारी और 10 जवान तैनात रहे. ताकि, कोई अप्रिय घटना न घटे. डीआइजी ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि गया जंक्शन के आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर मोबाइल चोर, शराब धंधेबाज, चेन कटर को पकड़ें. चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों पर भी विशेष ध्यान दें. डीआइजी ने गया जंक्शन के सीसीटीवी रूम, आकस्मिक कक्ष व अन्य जगहों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान कई निर्देश दिये. उन्होंने गया जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रण करने के बारे में भी कई टिप्स दिये. मेरी सहेली टीम लगातार आरक्षित बोगियों में अभियान चलाकर महिलाओं को सहयोग करें.

आरपीएफ के कार्यों की सराहना

मुख्य सुरक्षा आयुक्त एसआर गांधी ने गया जंक्शन पर आरपीएफ के कार्यों को देखकर सरहाना की. उन्होंने कहा कि आरपीएफ की टीम गया जंक्शन पर कामकाज अच्छे तरीके से कर रही है और आगे भी ऐसे ही कामकाज करें. उन्होंने कहा कि आप लोग एकजुट होकर कामकाज करेंगे, तो यात्रियों का हर समय सहयोग कर पायेंगे. हमेशा आपलोग एकजुट होकर कामकाज करें. विधानसभा चुनाव के दौरान आप लोग लगातार फ्लैग मार्च और चेकिंग अभियान चलाएं.

मुख्य दिशा-निर्देश और संदर्भ

सुरक्षा अलर्ट :

स्टेशन पर भीड़-भाड़ की जगह पर हमेशा जवानों की तैनाती रहे और अधिकारी सतर्क रहे.

निरीक्षण :

डीआइजी ने गया जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

दिशा-निर्देश :

लंबित मामलों की समीक्षा करने, बेहतर समन्वय स्थापित करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

प्रौद्योगिकी का उपयोग :

सुरक्षा बढ़ाने के लिए गया जंक्शन पर अब ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है.

यात्रियों से अपील :

यात्री सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना पुलिस या आरपीएफ को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel