मोहड़ा. गेहलौर थाना क्षेत्र की धुसरी पंचायत बारा गांव निवासी सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष रवींद्र सिंह व आर्मी जवान संतोष पांडेय से असामाजिक तत्वों के द्वारा मोटरसाइकल, पैसा व मोबाइल छीनने का प्रयास मानपुर में सोमवार की देर रात हुई. इसमें आर्मी के जवान संतोष पांडेय ने सूझबूझ के साथ सड़क पर गिरते हुए जख्मी होने के बावजूद लुटेरों को खदेड़ कर पकड़ना चाहा, पर लुटेरे किसी प्रकार से अपनी जान बचा भाग निकले, पर उनके मोबाइल और मोटरसाइकल जब्त कर मुफस्सिल थाने में जमा कर दिया गया. साथ ही घटना से संबंधित आवेदन देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की. आर्मी के जवान संतोष पांडेय व पूर्व पैक्स अध्यक्ष रवींद्र सिंह अपने गांव बारा पहुंचे तो घटना की जानकारी सुन ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है