मानपुर. मानपुर स्थित सुखदेव क्लार्क इन पैलेस के सभागार में रविवार को वास्तु एवं ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ नयी दिल्ली एवं एस्ट्रोलॉजिकल प्वाइंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ. इस महासम्मेलन में देशभर से लगभग 400 से भी अधिक ज्योतिषी, वास्तु विज्ञान शास्त्री और विद्वानों ने हिस्सा लिया. तीन सत्रों में चले इस कार्यक्रम में ज्योतिषविदों और चिकित्सकों ने विभिन्न गंभीर बीमारियों और रोगों पर विस्तृत रूप से चर्चा की. प्रथम सत्र में महासम्मेलन का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, विधान पार्षद डॉ कुमुद वर्मा, पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह, अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरुण बंसल, मुख्य संंरक्षक पं जयप्रकाश शर्मा लाल धागेवाले, जयंत पांडेय, दिनेश गुरुजी व एस्ट्रोलॉजिकल प्वाइंट गया के चेयरमैन सह आयोजन समिति के उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
ज्योतिष व वास्तु हमारे समाज के मजबूत आधार
समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वास्तु और ज्योतिष एक ऐसी विद्या है, जिससे हजारों साल से लोग अवगत हैं. ज्योतिष व वास्तु हमारे समाज के मजबूत आधार हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग इस पेशे से जुड़े हुए हैं, जो इसे बदनाम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रश्रय देना उचित नहीं है. ज्योतिषी जैसे पेशे का व्यवसायीकरण न होने दें, बल्कि लोक कल्याण की भावना के साथ कार्य कर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र की प्रासंगिकता आधुनिक युग में कुछ अधिक बढ़ गई है. बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी ने कहा कि भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए ज्योतिष शास्त्र से जुड़कर लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है. इसके जरिये गंभीर बीमारियों का सफल इलाज भी हुआ है.ज्योतिष व वास्तु शास्त्र से संबंध है रोगों की पहचान व निदान
देशभर से आये अतिथियों का स्वागत करते हुए एस्ट्रोलॉजिकल प्वाइंट के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि ज्योतिष व वास्तु शास्त्र के द्वारा रोगों की पहचान और निदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके पीछे सबसे बड़ा मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्तमान परिदृश्य में इन असाध्य रोगों का आगमन प्रत्येक घरों में हो गया है. इससे ज्योतिष विज्ञान के द्वारा ही सफलता पाया जा सकता है. महासम्मेलन में ज्योतिष शास्त्रियों के द्वारा शोध परख आलेख प्रस्तुत किये गये. अध्यक्षीय संबोधन में डॉ अरुण कुमार बंसल ने कहा कि जीवन में आ रही बाधाओं और परेशानियों को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र का सहारा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि रुद्राक्ष का माला धारण करने से हृदयाघात की संभावना कम होती है. वैवाहिक रिश्ते में आ रही अड़चन को दूर करने के भी साधारण उपाय बताया.लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए केंद्रीय मंत्री
सत्र में ज्योतिषीय और चिकित्सा विज्ञान के द्वारा गंभीर बीमारियों पर सफल इलाज के लिए एक सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने आधुनिक चिकित्सा पद्धति में ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के महत्व पर विभिन्न विद्वानों ने अपने विचार रखे. चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि संतुलित खान-पान के द्वारा शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. खानपान में हरी पत्तेदार सब्जियां फल और मोटे अनाज जरूरी हैं. महासम्मेलन के दौरान ज्योतिष वास्तु विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर एस्ट्रोलॉजिकल प्वाइंट गया चैप्टर के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया.कार्यक्रम में ये भी हुए शामिल
जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, महापौर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व उपमहापौर डॉ अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, संरक्षक डॉ डीके सहाय, शांति निकेतन एकेडमी के डायरेक्टर हरि प्रपन्न, डॉ विजय कुमार करण, डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा, सिद्धीनाथ विश्वकर्मा, श्याम भंडारी, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार जैन, आचार्य हरीश मलिक, डॉ सुरेश अथवे, पुनीत वोला, अनीता जायसवाल, आचार्य प्रवीण कुमार सोनी, पं बृजभूषण शर्मा, प्रो अशोक भाटिया, डॉ नंद किशोर पुरोहित, पं ललित शर्मा, आचार्य हर्षवर्धन भास्कर समेत बड़ी संख्या में देश भर के वास्तु विशेषज्ञ, विद्वान और ज्योतिषविद उपस्थित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है