12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : इमामगंज विस क्षेत्र के लिए एक हजार करोड़ की विकास योजना है तैयार

Gaya News : एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक में बोले मंत्री

इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल नीलांचल पैलेस में एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं एवं कार्य समिति के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक हुई. बैठक में लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन एवं इमामगंज विधायक दीपा कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का बुके और अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी से स्वागत किया. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने इमामगंज क्षेत्र की जन समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया और अपनी व्यथा मंत्री एवं विधायक के समक्ष रखी. अपने संबोधन में मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि इमामगंज हम पार्टी की जननी है. अगर वर्ष 2015 में यहां की जनता का साथ नहीं मिलता, तो आज हम इस मुकाम पर नहीं होते. उन्होंने कार्यकारिणी के सदस्यों को पार्टी के सच्चे सिपाही बताते हुए कहा कि सिपाही ही देश की रक्षा करते हैं, और कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. डॉ सुमन ने कहा कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 1995 से समर्थन देकर राज्य के विकास में बड़ी भूमिका निभायी है. मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025–26 में इमामगंज विधानसभा के लिए करीब 1000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की योजना बनायी गयी है, जिसमें दर्जनों सड़क, पुल और पुलियों के निर्माण का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि विधायक के नेतृत्व में 102 सड़कों का टेंडर हो चुका है और कार्य जल्द शुरू होगा. विधायक दीपा कुमारी ने कहा कि वह लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती रहती हैं और जनता के हर सुख-दुख में भागीदार बनती हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी कोई समस्या होती है, वहां त्वरित निष्पादन की कोशिश की जाती है. बैठक में कई नेता हुए शामिल बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद, भाजपा नेता मनोज शर्मा, पंकज सिंह, दीपक भारती, राजेश पांडे, रामप्रीत भारती, विद्या सिंह, शंकर प्रजापति सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel