गया. टिकारी इलाके के पुरा गांव के रहनेवाले आर्मी के हवलदार प्रवीण कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी ग्रामीण अनवर जावेद अंसारी ने दी. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में टिकारी के महमन्ना गांव के रहनेवाले प्रमोद कुमार यादव व विकास कुमार यादव शामिल हैं. साथ ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने बताया है कि रात में बाइक से डीपर लाइट जलाने के विवाद को मारपीट हुई. इसी आवेश में आकर अपने सहयोगियों के साथ मिल कर आर्मी के हवलदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया. एएसपी ने बताया कि इस घटना को पीड़ित परिजनों के बयान पर टिकारी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत नौ मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. साथ ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच को लेकर सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया था. इस विशेष टीम में सिटी एएसपी पारसनाथ साहू सहित टिकारी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. विशेष टीम फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

