20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित कुमार दांगी बने अति पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य

गुरुआ प्रखंड अंतर्गत श्रीराम बिगहा गांव निवासी अमित कुमार दांगी को बिहार सरकार द्वारा अति पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है, जो तीन वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा.

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड अंतर्गत श्रीराम बिगहा गांव निवासी अमित कुमार दांगी को बिहार सरकार द्वारा अति पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है, जो तीन वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा. इसकी खबर मिलते ही गुरुआ प्रखंड समेत गया जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी है. गांव-गांव में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. इधर, अमित कुमार दांगी ने यह जानकारी साझा करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार में रहते हुए अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम करुंगा. बधाई देनेवालों में पूर्व विधान पार्षद डॉ उपेंद्र प्रसाद, भाजपा के वरीय नेता विनोद मरांडी, दांगी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद दांगी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार दांगी, भाजपा के महामंत्री अनिल कुमार, दांगी संघ के जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार दांगी, सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकुमार प्रसाद सिंह, दांगी संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, राजीव कुमार, पवन कुमार, प्रेम कुमार चंद्रवंशी समेत सैकड़ों लोगों ने श्री कुमार को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel