वजीरगंज. केनारचट्टी में शुक्रवार को कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन सह जन समस्या समाधान चौपाल का आयोजन किया गया. पूर्व उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य कैलाश पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से तैयार कर जनसंपर्क तेज कर दिया गया है, इसके पहले सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने और चयनित प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को बूथ स्तर पर तैयार करने के लिए अपने-अपने सुझाव साझा किये. नेता राहुल गांधी द्वारा चलाये जा रहे संविधान बचाओ, सामाजिक शिक्षा न्याय व अन्य मुहिम के सहारे अपनी तैयारी में जुटे हैं. सामाजिक न्याय के लिए नब्बे प्रतिशत पिछड़ा-दलित आबादी को उन्हें सभी प्रकार का हक दिलाने और माई-बहन योजना के तहत सभी महिलाओं को प्रत्येक माह 25 सौ रुपये सहायता राशि उपलब्ध कराने, बेरोजगारों को रोजगार, निःशुल्क शिक्षा सहीत पार्टी के अन्य फैसलों को प्रसारित कर अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए कार्य में जुट गए हैं. इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है