जीएम ने चार नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर प्रतीक्षालय व होल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण
फोटो-गया- रोहित-253- निरीक्षण करते जीएम व अन्य अधिकारीसंवाददाता, गया जी
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) छत्रसाल सिंह ने शनिवार की शाम गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चार नंबर प्लेटफॉर्म से एक नंबर प्लेटफॉर्म तक जायजा लिया. इसके बाद प्रतीक्षालय को देखते हुए होल्डिंग एरिया में पहुंचे. जीएम ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन पर आने-जानेवाले यात्रियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है. निरीक्षण के दौरान जीएम से मुख्यालय के अधिकारियों के साथ-साथ मंडल व स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे अधिकारियों की टीम आपस में सहयोग करें. ताकि, भीड़ को नियंत्रण किया जा सकें. उन्होंने कहा कि रेलयात्रियों की सेवा करना हमारी पहली प्राथमिकता है. इधर, डीडीयू के डीआरएम ने गया रेलवे स्टेशन की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जीएम को जानकारी दी. डीआरएम ने कहा कि यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है. जीएम के साथ डीडीयू के डीआरएम उदय सिंह मीना, सीनियर डीसीएम, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट सहित हाजीपुर मुख्यालय के कई अधिकारी शामिल थे.डीडीयू-गया रेलखंड का किया विंडो निरीक्षण
जीएम छत्रसाल सिंह ने डीडीयू-गया रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, फुट ओवरब्रिज सहित अन्य सिस्टम को जांच की. कमी पाये जाने पर उसे दूर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. जीएम ने कहा कि ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय से करें. ताकि रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.आरपीएफ के आइजी ने सुरक्षा का लिया जायजा
हाजीपुर के महानिरीक्षक (आइजी) अमरेश कुमार ने गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा पर संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. आइजी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर पल चेकिंग अभियान चलाये. छठ पर्व को लेकर लगातार फ्लैग मार्च करते हुए यात्रियों को जागरूक करें. वहीं, यात्रियों से भी अपील करें कि लावारिस वस्तु को न छुए और पुलिस को तुरंत सूचना दें. इस मौके पर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज, सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव, सीआइबी इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह अन्य अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

