वजीरगंज. समाज और देश में शांति की कामना लिए दखिनगांव देवी मंदिर में रविवार को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया. आयोजक सदस्य मीरगंज निवासी अमर शंकर उर्फ काका सिंह ने कहा कि आज लोग भौतिक सुखों की होड़ में लगे हुए हैं. जिससे मानवता का पतन हो रहा है और समाज तथा देश में अशांति व्याप्त होते जा रहा है. धार्मिक अनुष्ठानों से भक्ति का माहौल कायम होता है जो शांति स्थापना का एक मात्र साधन है. इस मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, समाजसेवी कुमार श्याम कन्हैया सहित कई बच्चियों ने भी रामायण पाठ में भाग लिया. कार्यक्रम के शुभारंभ के समय पुनावां पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार, ललन कुमार, वार्ड पार्षद मधुकर जी मधु सहित नगर पंचायत के अन्य लोग मौजूद रहे. रामायण पाठ में शामिल सदस्यों ने बताया कि रामायण पाठ लगभग 54 घंटे तक चलेगा, जिसमें लोग बदल-बदलकर इसमें भाग लेते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है