19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ कलाम के जीवन से धैर्य और समर्पण जैसे गुण अपनाएं छात्र : शाही

एमयू स्थित भौतिकी विभाग में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

फोटो- गया बोधगया 210- कार्यक्रम में मौजूद प्राध्यापक

फोटो- गया बोधगया 211- कार्यक्रम में मौजूद प्राध्यापक व स्टूडेंट्सएमयू स्थित भौतिकी विभाग में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

वरीय संवाददाता, बोधगया

मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में आइक्यूएसी के तत्वावधान में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रख्यात मिसाइल वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सीयूएसबी के भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रोहित रंजन शाही मुख्य वक्ता के रूप में शामिल थे. भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार वर्मा ने आमंत्रित वक्ता डॉ शाही का अंगवस्त्र और मेमेंटो देकर स्वागत किया. अपने स्वागत भाषण में प्रो वर्मा ने डॉ कलाम के वैज्ञानिक नेतृत्व में मिसाइल और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को रेखांकित किया. मुख्य वक्ता डॉ रोहित रंजन शाही ने अपने व्याख्यान में छात्रों को डॉ कलाम के जीवन से धैर्य और समर्पण जैसे गुण अपनाने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा डॉ कलाम की जीवन यात्रा हमें सिखाती है कि संसाधनों की कमी के बावजूद दृढ़ इच्छाशक्ति से हम अपने लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. डॉ शाही ने हाइ एंट्रोपी एलॉयज : एफिशिएंट एडवांस्ड मेटेरियल फॉर हाइड्रोजन प्रोडक्शन एंड स्टोरेज एप्लीकेशंस विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने हाइड्रोजन के सुरक्षित उत्पादन व भंडारण के महत्व को समझाया. उन्होंने बताया कि यह तकनीक ऊर्जा क्षेत्र में नये अवसर खोल रही है और हाइड्रोजन चालित वाहनों व हरित तकनीकों के भविष्य को गति दे रही है. डॉ शाही ने यह भी उल्लेख किया कि 2006 में डॉ कलाम ने अपने उद्बोधन में हाइड्रोजन ऊर्जा को भविष्य का वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत बताया था. उन्होंने पद्मश्री प्रो ओएन श्रीवास्तव (बीएचयू) के भारत में हाइड्रोजन ऊर्जा के क्षेत्र में योगदान को भी याद किया, जिनके मार्गदर्शन में डॉ शाही ने अपनी शोध पूरी की. कार्यक्रम में मंच संचालन भौतिकी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ श्रद्धा प्रसाद ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ विश्वतोष मिश्र ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अंकुरवा सिंहा, डॉ तन्मय लाहिड़ी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ माधव कुमार सिंह, डॉ विमल कुमार तिवारी, डॉ प्रीति, विभाग के छात्र-छात्राएं व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे. गैर शैक्षणिक कर्मियों ने आयोजन में सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel