बोधगया.
बोधगया में इ-रिक्शा पर बैठा कर कालचक्र मैदान से श्री जगन्नाथ मंदिर ले जाने की जगह बकरौर पुल पर ले जाने के बाद चाकू का भय दिखा कर मोबाइल फोन की लूट करने के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना सात नवंबर 2022 की है. इस मामले में पुलिस ने गया के कटारी हील रोड में रहने वाले दीप कुमार भारती उर्फ चट्टू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. एसएसपी कार्यालय से जानकारी दी गयी कि इस मामले में पांच आरोपितों को लूट के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है