डुमरिया. बोधिबिगहा थाने के नये थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने प्रभार ग्रहण करने के बाद वांछित अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान मंगलवार को थाना क्षेत्र की काचर पंचायत अंतर्गत मोनबार गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एनडीपीएस के प्रकरण में वांछित आरोपित विनोद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोनबार गांव में छापेमारी कर एनडीपीएस के प्रकरण में वांछित आरोपित विनोद सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है