वाराणसी-असनसोल पैसेंजर ट्रेन से युवक को बेहोशी की हालत में उतारा गया
गया जी.
गया-कोडरमा रेलखंड स्थित पहाड़पुर निवासी एक युवक शुक्रवार को ट्रेन में नशा खुरानी गिरोह का शिकार हाे गया. वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन से शुक्रवार की रात उसे बेहोशी की हालत में धनबाद स्टेशन पर उतारा गया. धनबाद जीआरपी ने युवक को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है. शनिवार को होश में आने के बाद युवक ने जीआरपी के अधिकारियों को अपनी पहचान बतायी. उसने अपना नाम रितेश कुमार और पता गया, पहाड़पुर बताया. उसने बताया कि वह मुंबई में एक निजी कंपनी में काम करता है. छठ मनाने के लिए वह मुंबई से गया स्टेशन पहुंचा. पहाड़पुर जाने के लिए वाराणसी-आसनसोल सवारी गाड़ी में बैठ गया. इसी बीच उसके पास बैठे एक व्यक्ति ने उसे खाने के लिए बिस्कुट दिया. बिस्कुट खाते ही वह बेहोश हो गया. शनिवार की सुबह एसएनएमएमसीएच में उसे होश आया. इधर, गया के रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है. पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

