11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन के धक्के से युवा राजद पंचायत अध्यक्ष की मौत

गया न्यूज : जयगीर मोड़ पर सड़क हादसा

गया न्यूज : जयगीर मोड़ पर सड़क हादसा

बाराचट्टी.

जीटी रोड में जयगीर मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के टीपू कुमार के रूप में की गयी. वे टीपू भलुआ पंचायत के युवा राजद पंचायत अध्यक्ष थे. मृतक की पत्नी व एक साल की बच्ची है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में टीपू आ गये और सड़क पर गिर गये. कुछ देर तक टीपू सड़क पर ही गिरे रहे. इस दौरान सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने गिरे टीपू को देखा और उन्हें उठाकर पेड़ की छांव में ले गये. बुरी तरह घायल टीपू ने लोगों को बताया कि उनके घर पिपराही गांव है, जिसके बाद मामले की सूचना उनके गांव तक दी गयी. बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज दिया भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. गांव के अखिलेश कुमार ने बताया कि टीपू बहुत ही अच्छा मिलनसार युवक था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel