शेरघाटी. सोने की चेन खींचने के मामले में शहर के गोला बाजार की रहनेवाली सीमा देवी ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया. पुलिस से की गयी शिकायत में उसने कहा है कि वह अपनी भगिनी के साथ रांची की गाड़ी पकड़ने इ-रिक्शे में सवार होकर बस स्टैंड जा रही थी. शुमाली मुहल्ले के पास चार महिलाएं इ-रिक्शे में सवार हो गयी. एक महिला बार-बार उनका पैर दबा रही थी. इसकी वजह से नीचे झुक कर अपना पैर ठीक करने लगी. इसी दौरान महिला ने गले से 15 ग्राम के सोने की चेन खींच कर भागने लगी. आसपास के लोग के सहयोग से उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी हमने ली तो उसके पास से चेन मिला. इसके बाद आसपास के लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की. महिला ने अपना नाम सुधा पति अंगद घर पटना बताया है. परिवार वालों के साथ मिलकर उस महिला को किसी प्रकार वहां से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है