10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : पर्यटन को बढ़ावा देने व निवेश के लिए वियतनाम की टीम पहुंची गया

Gaya News : गया सहित बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने व उद्योग में निवेश का अवसर तलाशने के उद्देश्य से गुरुवार को वियतनाम की हाई प्रोफाइल टीम गया पहुंची.

गया. गया सहित बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने व उद्योग में निवेश का अवसर तलाशने के उद्देश्य से गुरुवार को वियतनाम की हाई प्रोफाइल टीम गया पहुंची. उक्त प्रतिनिधिमंडल ने केपी रोड स्थित प्रमोद लडडू भंडार के पपरिका सभागार में मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का अवलोकन किया. वियतनामी प्रतिनिधि मंडल में 1800 सदस्यों वाले वियतनाम इंटरनेशनल एंटरप्रेन्योर नेटवर्किंग क्लब के अध्यक्ष सह 365 समूह के अध्यक्ष व वियतनाम एयरलाइंस के पूर्व उपाध्यक्ष दीन्ह विन्ह कुओंग, 30 लाख से अधिक वियतनामी प्रवासियों का प्रतिनिधित्व करने वाली वियतनामी ओवरसीज कमेटी के अध्यक्ष फूंग कांग डुंग, ट्रिपल सेवन ट्रैवल कंपनी के सीइओ लैम वान डीप, प्रसिद्ध पत्रकार ले खाक सिंह, जैम वान डीप, निखल सिंह, गोखलेश, ओमेर हेजाजी व गुंजन शामिल थे. वियतनाम मंडल के इन सदस्यों का सभागार में मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार केडिया, सचिव डॉ कौशलेंद्र प्रताप, सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विपेंद्र कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार भदानी, बुनकर संगठन के अध्यक्ष प्रेम नारायण पटवा व संगठन से जुड़े अन्य सदस्यों ने अंग वस्त्र व फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

बिहार की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

बैठक के दौरान फूंग कांग डुंग ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य बिहार और वियतनाम के बीच व्यापार, उद्योग, वाणिज्य, पर्यटन व सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है. प्रतिनिधि मंडल के सदस्य व दुबई स्थित बिहार के उद्यमी उमर हैजाजी ने कहा कि इस यात्रा से बिहार की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पर्यटन व आतिथ्य क्षेत्र में इससे नये अवसर सृजित होंगे. वियतनाम एयरलाइंस द्वारा सीधी उड़ान शुरू होने से प्रति वर्ष छह लाख से अधिक वियतनामी लोग बिहार में बौद्ध सर्किट का दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने बताया की यात्रा का प्रमुख उद्देश्य बिहार उद्योग संघ व प्रतिनिधिमंडल के बीच समझौता करना भी है. आम्रपाली फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के सीइओ निखल सिंह ने कहा कि समझौता होने से बिहार और वियतनाम के बीच आर्थिक सहयोग व सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा जो भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. प्रतिनिधि मंडल ने संभावना व्यक्त किया कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द बिहार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी को स्थापित किया जायेगा. इधर, मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार केडिया व सचिव डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने बताया कि वियतनाम से टूरिस्ट काफी संख्या में यहां आते हैं और यहां से भी वहां जाते हैं. टूरिज्म सेक्टर में किस क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर व आधारभूत संरचना में निवेश किया जाये इसका भी अवसर प्रतिनिधिमंडल द्वारा तलाशा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel