बोधगया. मगध विश्वविद्यालय स्थित श्रम एवं समाज कल्याण विभाग में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस सप्ताह पर इस वर्ष शिक्षक दिवस सादगी और गरिमा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो आर एस जमुआर विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विभाग के प्रभारी डॉ वंदना कुमारी व डॉ राजेश कुमार तथा डॉ अविनाश कुमार भी मौजूद रहे. सभी वक्ताओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षा-दर्शन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले ही नहीं बल्कि समाज को दिशा देने वाले भी होते हैं. कार्यक्रम के अंत में केक काट कर शिक्षकों को सम्मानित करते हुए छात्रों ने कृतज्ञता व्यक्त की और संकल्प लिया कि वे अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन से समाज कल्याण की दिशा में योगदान देंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों द्वारा वंदना गीत से की गयी, जिसे स्वर रिंकू कुमारी ने दिया. छात्रों में मनोज कुमार, सामवेद कुमार, रंजीत राज, रवि राज व अंबुज कुमार के साथ अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

