शेरघाटी़ शेरघाटी थाना क्षेत्र के उदन बिगहा गांव निवासी 62 वर्षीय विजय सिंह की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान गया में मौत हो गयी. मंगलवार शाम जीटी रोड पार करते समय उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनके दोनों पैर कुचल गये. पहले शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गया रेफर कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी जान गयी. स्थानीय लोगों ने ट्रॉमा सेंटर में समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने पर सवाल उठाये हैं. दो वर्ष पहले शुरू हुए ट्रॉमा सेंटर में न तो चिकित्सक की नियमित तैनाती है, न जरूरी सुविधाएं. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग व डीएम से इसे सक्रिय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में घायल मरीजों की जान बचायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

