गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के दुब्बा पंचायत के परसावां कला गांव के किसान राम अवतार यादव के 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार यादव की रविवार के सुबह करेंट से घटनास्थल पर मौत हो गयी. इससे गांव में कोहराम मच गयी है. परमावां कला गांव के उप प्रमुख नागेंद्र पासवान आदि ने बताया कि जितेंद्र सुबह-सुबह शौच के लिए गांव की बधार पर गया था. तभी पहले से जमीन पर गिरे बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आ गया था. इससे उनकी मौत हो गयी. तीन बच्चे के पिता जितेंद्र खेती कर परिवार की जीविका चला रहा था. लेकिन, अचानक उसकी मौत होने से परिवार वालों पर दुःख का पहाड़ टूट गया. जितेंद्र की मौत के बाद से अब उसके घर की गाड़ी खींचने वाला कोई नहीं रह गया है. इससे पत्नी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल बन गया है. इस घटना की खबर पाकर स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि परसावां कला गांव में करेंट से मौत होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, निवर्तमान विधायक विनय कुमार यादव, मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव, एनडीए प्रत्याशी डॉ उपेंद्र प्रसाद, बसपा प्रयाशी राघवेंद्र नारायण यादव ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

