21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाल इलाके में पिछले सारे रिकॉर्ड पर लगा पूर्ण विराम

इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव के बाद प्रशासन और क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस लिया है

फोटो-गया-इमामगंज-01- चुनाव के दौरान दल बल के साथ डीएसपी

प्रतिनिधि, इमामगंज इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव के बाद प्रशासन और क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस लिया है. क्योंकि, 80 के दशक से ही यह क्षेत्र चुनाव के वक्त रक्त रणजीत होते आ रहा था. इस बार बिना किसी घटना के हुआ चुनाव वाकई पिछले सारे रिकॉर्ड पर पूर्ण विराम लगा दिया. चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न सोशल साइटों पर लोगों ने चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए स्थानीय प्रशासन को प्रशंसा की है. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव प्रशासन के लिए काफी चुनौती भरा होता है. हाल के वर्षों में केंद्र व राज्य सरकारों के द्वारा विभिन्न जन उपयोगी और विकासात्मक कार्य कराने में कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से जंगली और पहाड़ी इलाकों के मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की थी. ताकि, चुनाव शांतिपूर्ण हो सके और हुआ भी. छकरबंधा का इलाकों में चुनाव के पूर्व सुरक्षा के दृष्टीकोण से मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जाता था, ताकि उनके साथ कोई अनहोनी न हो सके. लेकिन क्षेत्र की बदली फिजा के बाद इस चुनाव में सभी मतदान कर्मियों को सुरक्षित वाहन से बरहा छकरबंधा, हुरमेठ, लुटुआ, खरदाग आदि नक्सली इलाकों में भी चुनाव कराकर सुरक्षित लौट गये. पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में डीएसपी कमलेश कुमार सुरक्षा कर्मियों की इतनी अच्छी सुरक्षा व्यवस्था की थी कि कहीं से किसी प्रकार का अप्रिय घटना सामने नहीं आयी. दिन भर डीएसपी अपने दल-बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहे. जिसका परिणाम यह हुआ कि इस लाल इलाके में पहली दफा इतना शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुई. डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि प्रशासन के मुस्तैदी और लोगों के सहयोग से ही लोकतंत्र का महापर्व चुनाव शांति ढंग से संपन्न हो सका है. उन्होंने क्षेत्र में हुए शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सभी को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel