गया जी. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ की टीम ने गया रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जावेद एकबाल, आरक्षी विकास कुमार, शशि शेखर और मुकेश कुमार गश्ती के दौरान प्लेटफॉर्म छह और सात पर बच्चे को देखकर पूछताछ की. बच्चे ने बताया कि वह टनकुप्पा का रहनेवाला है और घर से बिना बताये निकला था. उसे आरपीएफ पोस्ट लाकर चाइल्ड हेल्प डेस्क और जिला बाल संरक्षण इकाई के केस वर्कर मकसूद आलम को सुपुर्द किया गया. आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

