15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीबीएम कॉलेज में करियर काउंसिलिंग सेल का होगा गठन

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में करियर काउंसलिंग सेशन का हुआ आयोजन

फोटो- गया बोधगया 216- करियर काउंसलिंग सेशन में प्राध्यापक व स्टूडेंट्स

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में करियर काउंसलिंग सेशन का हुआ आयोजनसंवाददाता, गया जी

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्राचार्य डॉ सीमा पटेल के निर्देशन में छात्राओं के लिए करियर कांउसलिंग सेशन का आयोजन किया गया. इसमें एमिटी यूनिवर्सिटी के सेंटर मैनेजर रवि कुमार सिंह व लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर, पंजाब की नूपुर ने छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारियां दीं. एनआइआरएफ तथा नैक के बारे में सविस्तार समझाया. एमिटी यूनिवर्सिटी एवं एलपीयू यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सेज एवं मिलने वाले एजुकेशनल बेनेफिट्स के बारे में बताया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सीमा पटेल ने छात्राओं को अपनी रुचि व सहूलियत का ध्यान रखते हुए कोर्सेज व करियर विकल्प चयन करने को कहा. उन्होंने छात्राओं को प्रोफेशनली इंडिपेंडेंट होने की सलाह दी, ताकि उन्हें उनके परिजन कभी भी बोझ कहकर हतोत्साहित नहीं करें. उन्होंने छात्राओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र व सशक्त होने का परामर्श दिया. उन्होंने कॉलेज में एक करियर काउंसिलिंग सेल के गठन की भी घोषणा की, जिससे कि छात्राओं को कॉलेज के अनुभवी प्राध्यापक व बाहर से आमंत्रित मार्गदर्शकों द्वारा करियर संबंधित उलझनों का हल बताया जायेगा. कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि कॉलेज में दिसंबर में एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा साइबर सिक्युरिटी सत्र का आयोजन किया जायेगा, जबकि एलपीयू यूनिवर्सिटी द्वारा आइटी स्किल्स एंड कंम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन होगा. काउंसलिंग सेशन में डॉ सहदेब बाउरी, डॉ वीणा कुमारी जायसवाल, डॉ जया चौधरी, डॉ प्यारे मांझी, डॉ रानी, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार व छात्राओं की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel