Advertisement
लोगों की शिकायत के बाद बदले गये कई मतदान केंद्र
गया : लोगों से मिल रही शिकायतों की जांच के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र बदलने की की अनुमति जिला प्रशासन को दे दी है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि वार्ड नंबर नौ में प्राथमिक विद्यालय शंकर बालिका महारानी रोड को बदल कर महात्मा गांधी विद्या भवन रामधनपुर में बूथ संख्या एक […]
गया : लोगों से मिल रही शिकायतों की जांच के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र बदलने की की अनुमति जिला प्रशासन को दे दी है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि वार्ड नंबर नौ में प्राथमिक विद्यालय शंकर बालिका महारानी रोड को बदल कर महात्मा गांधी विद्या भवन रामधनपुर में बूथ संख्या एक व दो दोनों को कर दिया गया है.
इसके साथ ही महात्मा गांधी विद्या भवन रामधनपुर के बूथ तीन को प्राथमिक विद्यालय शंकर बालिका महारानी रोड में व इसी वार्ड के चलंत मतदान केंद्र चार को प्राथमिक विद्यालय शंकर बालिका महारानी रोड में कर दिया गया है. वार्ड संख्या 43 के बूथ एक व दो को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेंहदीबाग से हटा कर कन्या मध्य विद्यालय चांदचौरा में कर दिया गया है.
वार्ड नंबर 50 के मतदान केंद्र संख्या पांच को राजकीय मध्य विद्यालय जनकपुर से प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय जनकपुर, बूथ संख्या आठ प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय जनकपुर से मध्य विद्यालय जनकपुर, वार्ड 46 के बूथ संख्या छह प्राथमिक विद्यालय केंदुआ से प्राथमिक विद्यालय गोपीबिगहा में कर दिया गया है. वार्ड नंबर 15 के बूथ पांच को चलंत मतदान केंद्र, मुरारपुर देवी स्थान नीम पेड़ के पास व बूथ संख्या छह को प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में कर दिया गया है. इसके साथ ही वार्ड संख्या 33 व 42 में एक-एक व 27 में दो मतदान केंद्र को बदल दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement