Advertisement
मांडर में चौथे दिन भी आग बुझाने को बुलाना पड़ा दमकल
डुमरिया : मांडर बाजार की घटना के चाैथे दिन बाद भी आग पर काबू पाने के लिए दमकल बुलाना पड़ा. बवालियों द्वारा लगायी गयी आग अब तक पूरी तरह से बूझ नहीं सकी है. यही कारण है कि मंगलवार को एक तथा बीते दिन सोमवार को दो दमकल वाहनों को आग बुझाने के लिए बुलाना […]
डुमरिया : मांडर बाजार की घटना के चाैथे दिन बाद भी आग पर काबू पाने के लिए दमकल बुलाना पड़ा. बवालियों द्वारा लगायी गयी आग अब तक पूरी तरह से बूझ नहीं सकी है. यही कारण है कि मंगलवार को एक तथा बीते दिन सोमवार को दो दमकल वाहनों को आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा. मांडर बाजार में कैंप कर रहे डुमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी व इमामगंज इंस्पेक्टर नंदकिशोर रजक ने बताया कि मांडर बाजार में आयोजित नौ दिवसीय चंडी यज्ञ की पूजा में पीपरा निवासी विकास सिंह की हत्या के बाद मांडर बाजार में दुकान में हुई आगजनी की घटना के बाद दूसरे दिन चार-चार दमकलों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया था.
परंतु, कुछ जगहों पर संसाधन कि कमी के कारण कुछ आग का अंश बचा रह गया होगा. जो कि गरमी की वजह से पुन: सक्रिय हो गया होगा. इसे बुझाने के लिए सोमवार को दो तथा मंगलवार को एक दमकल को बुला कर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. दूसरी ओर धीरे-धीरे स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल रहा है.
घटना के पांच दिन बीतने के बाद वैसे दुकानदार जिनका थाना में मामला दर्ज नहीं है, वे अपनी दुकान खोलना शुरू कर दिये हैं. पुलिस लगातार दिन-रात मौके पर कैंप कर रही है.
डीएसपी नंदकिशोर रजक ने आगे बताया कि 16 मई के हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘प्रभात खबर’ में खबर छपी खबर ‘ड्यूटी से गायब मिले पुलिसकर्मी’ के आलोक में निरीक्षण किया पर, सभी जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात नजर आये. मौके पर डुमरिया बीडीओ अजेश कुमार, अंचल अधिकारी धर्मदेव चौधरी, भदवर थाना अध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह, डुमरिया थाना अध्यक्ष संजय पासवान, सीआइ पंकज मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक जलील अहमद सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement