गया : बिहार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बेखौफ अपराधियों ने बैंक के पैसे को निशाना बनाते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों नेबोधगयाके मोहनपुर रोड में सिलौन्जा गांव के पास कैशवैन से 25 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने कैशवैन के ड्राइवर को भी गोली मार दी और मौके से फरार हाे गये. हालांकि पुलिस ने इस मामले में शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल 5 अपराधियोंको गिरफ्तारकरलियाहै.
जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारकियेगये इन अपराधियाेंके पास से दो हथियार, इंडिगो वाहन और लूट की राशि बरामद की गयी है. सिटी एसपी अवकाश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टिकीहै. पीछा करने के दौरान आपराधियों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई.हालांकिपुलिस ने लगभग एक किमी तक उनका पीछा किया और गिरफ्तारकर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में एक ने अपना नाम राकेश कुमारबतायाहै जो राजेंद्र नगर पटनानिवासीबताया जाताहै.
वहीं, गोली लगने से जख्मी कैशवैन ड्राइवर को गंभीर हालत में एएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालात गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि निजी एंबेसडर कार से राशि लेकर बैंक कर्मी पंजाब नेशनल बैंक इटावा शाखा जा रहा था. रास्ते में कुछ अपराधियों ने जो सड़क किनारे पहले से ही खड़े थे, उन्होंने कार को रोककर उसमें सवार बैंक कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया और पैसे लेकर भाग गये.
मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को भी बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाने के बाघाटिल्ला कोरारी गांव में अपराधियों ने दो गार्डों व ड्राइवर की हत्या कर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 60 लाख रुपये लूट लिये. यह वारदात सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बैंक के सामने ही हुई. यह राशि बोलेराे से बैंक की बाढ़ शाखा से बाघाटिल्ला शाखा लायी जा रही थी. लुटेरेपूरी प्लानिंग से आये थे और उन्होंने पूरी घटना महज 10 से 15 मिनट में अंजाम दे दिया.
आठ दिनों में कैश वैन लूट की तीसरी घटना
बिहारशरीफ (नालंदा). पड़ोस के नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के सोहसराय थाने क्षेत्र में 27 फरवरी को बाइक सवार अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के दफ्तर के पास कैश वैन से 40 लाख रुपये लूट लिये थे. इस दौरान लुटेरों ने वैन में सवार गार्ड बृजनंदन प्रसाद सिंह व कैशियर रंजीत कुमार वर्मा की गोली मार हत्या कर दी थी. घटना के 72 घंटे बाद ही नालंदा पुलिस ने लूट के 40 लाख रुपये बरामद करते हुए वैन के चालक योगेंद्र प्रसाद व एटीएमओ चंदन कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. नालंदा के एसपी कुमार आशीष ने बताया था कि इसमें वैन का चालक व एटीएमओ की ही अहम भूमिका थी. दोनों ने ही अपराधियों ने संपर्क साध घटना को अंजाम दिलाया था. हालांकि, इसमें शामिल किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
बैंक लूट के मामले…
– 28 फरवरी 2017 को नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर चौक नंबर 17 के पास केनरा बैंक के गार्ड बृजनंदन सिंह और कैशियर रंजीत वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों ने इनके पास से 40 लाख रुपये लूट लिया था.
– मई 2016 को मुजफ्फरपुर के अखाड़ा घाट रोड में नाॅर्थ बिहार देना बैंक के निकट कैश वैन की लूट की गयी थी. इसमें 20 लाख रुपये की लूट हुई थी.
– वर्ष 2013 में मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में पूर्वा रेलवे पुल के पास कैश वैन की लूट की गयी थी. इसमें 31 लाख की लूट की गयी थी. इसमें वैशाली जिले के अपराधियों का नाम आया था.
-वर्ष 2014 में फतुहा में कैश वैन से एक करोड़ की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था.
वर्ष 2015 में बैंक लूट
-गंगा ब्रिज केनरा बैंक की शाखा से 16 लाख रुपये की लूट
– केनरा बैंक शाखा से 43 लाख रुपये की लूट
– सीवान में ग्रामीण बैंक की शाखा से चार लाख की लूट
– मोतिहारी व वैशाली की ग्रामीण बैंक की शाखा से 8 लाख रुपये की लूट