Advertisement
इंटर परीक्षा: जिले में 72 केंद्रों पर शामिल होंगे 87,160 परीक्षार्थी ,प्रशासन की आज से अग्नि परीक्षा
गया : 14 फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. टॉपर्स घोटाला उजागर होने के बाद इंटर की यह पहली परीक्षा है. इस कारण सरकार की नजर परीक्षा पर है. इस बार जिले के 72 परीक्षा केंद्रों पर 87,160 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सोमवार की देर शाम डीएम कुमार रवि अधिकारियों के साथ परीक्षा […]
गया : 14 फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. टॉपर्स घोटाला उजागर होने के बाद इंटर की यह पहली परीक्षा है. इस कारण सरकार की नजर परीक्षा पर है. इस बार जिले के 72 परीक्षा केंद्रों पर 87,160 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सोमवार की देर शाम डीएम कुमार रवि अधिकारियों के साथ परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की.
उन्होंने निर्देश दिया कि मान्यता रद्द कर दिये जाने वाले प्लस टू विद्यालयों से संंबंधित परीक्षार्थियों पर विशेष ध्यान रखें. उन परीक्षा केंद्रों के चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये. इधर, इंटर परीक्षा की नोडल पदाधिकारी बनी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कल्याण कुमारी ने डीइओ ठाकुर मनोरंजन प्रसाद, डीपीओ प्रियनंदन, दुर्गा यादव, अरुण कुमार मिश्रा, रजनी अंबष्टा आदि अधिकारियों के साथ तैयारी का मुआयना किया.
अंदर व बाहर करवायी जायेगी वीडियोग्राफी
सभी परीक्षा केंद्रों के पांच सौ गज की परिधि में संबंधित एसडीओ ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया है. कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी कागजात, मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकते हैं. फोटो स्टेट दुकानदारों को निर्देश किया गया है कि 14 से 25 फरवरी तक परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र, चिट-पुरजे या अन्य परीक्षा से संबंधित कागजातों की छाया प्रति नहीं करेंगे. यदि छापेमारी में परीक्षा से संबंधित कागजात का छायाप्रति करते हुए पकड़े जायेंगे, तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
टिकारी >> एसडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि टिकारी के राज इंटर स्कूल, इंटर महिला कॉलेज, एसएन सिन्हा कॉलेज व ठाकुर मुनेश्वर नाथ सिंह विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा पर पैनी नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम अनुमंडल कार्यालय में बनाया गया है. इसका नंबर 0631-22272554 जारी किया गया है. श्री कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र में एक बेंच पर दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे. इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके साथ ही, 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा केंद्र में किसी के मोबाइल लेकर जाने पर रोक लगा दी गयी है. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लगा दी गयी है.
खिजरसराय >> अनुमंडल के छह परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. खिजरसराय के यशवंत उच्च विद्यालय केंद्र में 537, प्रोजेक्ट शिवा उच्च विद्यालय में 294, संत थॉमस परीक्षा केंद्र में 294, मध्य विद्यालय में 171, प्रतिभा बाल विद्या मंदिर में 152 व आवासीय विवेक शिशु निकेतन केंद्र में 702 छात्राएं परीक्षा देंगी. मध्य विद्यालय में सिर्फ कला व प्रतिभा बाल विद्या मंदिर में विज्ञान की छात्राओं के लिए केंद्र बनाये गये हैं. नीमचक बथानी एसडीओ राधाकांत ने वीक्षकों व केंद्राधीक्षकों के साथ यशवंत उच्च विद्यालय सभागार में एक बैठक की.
देर रात तक केंद्रों का जायजा लेते रहे डीइओ
डीएम की मीटिंग से निकलने के बाद देर रात तक डीइओ ठाकुर मनोरंजन प्रसाद सभी केंद्राधीक्षकों से मोबाइल फोन से बातचीत की. डीइओ ने रात 11 बजे प्रभात खबर को बताया कि हर हाल में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा होगी. गड़बड़ी करनेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement