बैरागी के रहनेवाले हैं आरोपित, एक फरार
Advertisement
सात कारतूस व लूट के रुपये के साथ दो गिरफ्तार
बैरागी के रहनेवाले हैं आरोपित, एक फरार लूट की घटना को अंजाम देकर पी रहे थे चाय कोतवाली थाने के पैंथर जवानों ने पकड़ा गया : कोतवाली पुलिस के पैंथर के जवानों ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार हो गया. पकड़े गये युवकों के पास से सात कारतूस व लूट के […]
लूट की घटना को अंजाम देकर पी रहे थे चाय
कोतवाली थाने के पैंथर जवानों ने पकड़ा
गया : कोतवाली पुलिस के पैंथर के जवानों ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार हो गया. पकड़े गये युवकों के पास से सात कारतूस व लूट के पांच हजार रुपये बरामद किये गये हैं. घटना के शिकार युवक की शिकायत पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
कोतवाली थाने में दी गयी शिकायत में बैरागी मुहल्ले के रहनेवाले ऋतिक ने बताया है कि वह शनिवार की शाम करीब पांच बजे क्रिकेट खेल कर घर को लौट रहा था. उसकी जेब में घर के सामान लाने के लिए करीब पांच हजार रुपये थे. बैरागी क्षेत्र के रहनेवाले दीपक कुमार, सुरेश कुमार व ढंढन कुमार ने उसका रास्ता रोका और रुपये मांगने लगे. पैसे नहीं देने पर जेब से रुपये छीनने लगे. इस बात का विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे. इस पर ऋतिक ने उसे सारे पैसे दे दिये.
पैसे मिलते ही तीनों लड़के वहां से तेजी से चले गये. इसी बीच ऋतिक को रास्ते में पैंथर के जवान मिले और उन्हें घटना की जानकारी दी. पैंथर के जवानों उसे अपनी बाइक पर बिठाया व उन तीनों की तलाश में जुट गये. तलाशी के दौरान तीनों युवक एक दुकान पर चाय पीते नजर आये. यहां से उन तीन में से दो युवकों को जवानों ने धर-दबोचा, जबकि एक मौके से भाग गया. उन दोनों युवक की तलाशी ली गयी तो दीपक के पास से 3.15 बोर की चार व सुरेश के पास से तीन कारतूस बरामद हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement