7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया से बोधगया के लिए जल्द बिछेगी रेललाइन

गुड न्यूज. बजट में घोषित परियोजनाओं पर अमल शुरू गया : गया से जल्द ही बोधगया को रेल रूट से जोड़ा जायेगा. वित्तीय वर्ष 2017-18 के आम बजट में सूबे की 10 नयी रेल परियाेजनाआें में दाे गया के लिए व छह रेलखंडाें के दाेहरीकरण में एक गया-किऊल रेलखंड भी शामिल है. यह गया व […]

गुड न्यूज. बजट में घोषित परियोजनाओं पर अमल शुरू

गया : गया से जल्द ही बोधगया को रेल रूट से जोड़ा जायेगा. वित्तीय वर्ष 2017-18 के आम बजट में सूबे की 10 नयी रेल परियाेजनाआें में दाे गया के लिए व छह रेलखंडाें के दाेहरीकरण में एक गया-किऊल रेलखंड भी शामिल है. यह गया व आसपास के जिलों के लोगों के लिए खुशखबरी है. इन परियाेजनाआें काे पूरा करने के लिए रुपये का आवंटन भी करा दिया गया है. पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो गयी है. आनेवाले वित्त वर्ष (2017-18) में काम शुरू करने की तैयारी है.
श्री रजक के मुताबिक, गया-बाेधगया-चतरा व गया-नटेसर(नालंदा) के लिए रेललाइनें बिछायी जायेंगी. इन रेल परियाेजनाआें के लिए 15 कराेड़ रुपये का आवंटन किया गया है. गाैरतलब है कि इसके लिए केंद्र में वाजपेयी सरकार में रेल मंत्री रहे नीतीश कुमार ने सर्वे का काम कराया था. तब रेललाइन बिछाये जाने के लिए कराये गये सर्वे कार्य पर अब नरेंद्र माेदी सरकार में पैसे का आवंटन करा दिया गया है. उधर, किऊल-गया के बीच 124 किलाेमीटर के दाेहरीकरण लिए 100 कराेड़ रुपये का आवंटन कराया गया है. गया-मुगलसराय रेलखंड के डेहरी-अॉन-साेन से बंजारी तक (36.4 किमी) की नयी रेललाइन बिछाने की याेजना के लिए भी 15 कराेड़ रुपये का आवंटन किया जा चुका है. यह रेल परियोजना शुरू करने के लिए पहली किस्त है.
डीपीआर तैयार, परियोजना के लिए आवंटित किये गये पैसे
सूबे की अन्य नयी रेल परियाेजनाएं
रेलखंडआवंटित राशि (कराेड़ रुपये में)
1. गया-बाेधगया-चतरा,गया-नटेसर(नालंदा)15
2. डेहरी-अॉन-साेन-बंजारी (36.4 किमी)15
3. छपरा-मुजफ्फरपुर (84.65 किमी)100
4. माेतिहारी-सीतामढ़ी (76.7 किमी)100
5. मुजफ्फरपुर-कटरा-आैराई-जनकपुर राेड (66.55 किमी)50
6. अररिया-सुपाैल (92 किमी)100
7. महाराजगंज-मशरख (35 किमी)30
8.हथुआ-भटनी 20
9. अररिया-गलगलिया(ठाकुरगंज)50
10. जाेगबनी-विराटनगर (नेपाल, 18 किमी)200
छह रेलखंडाें का होगा दाेहरीकरण
रेलखंडआवंटित राशि (कराेड़ रुपये में)
1. किऊल-गया(124 किमी)100
2. हाजीपुर-रामदयालुनगर (47.72 किमी)125
3. हाजीपुर-बछवाड़ा (72किमी)50
4. समस्तीपुर-दरभंगा (38 किमी)50
5. पिरपैंती-भागलपुर (59 किमी)30
6. छपरा-बलिया (65 किमी)110
वाजपेयी सरकार में ही रेललाइन के लिए कराया गया था सर्वे
किऊल-गया रेलखंड के दाेहरीकरण का भी होगा काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें