21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं शुरू हुई फॉगिंग, शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

तीन मशीन वर्षों से खराब गया : बदलते मौसम के कारण इन दिनों शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. नगर निगम के अधिकारी इन सब से बेखबर होकर फाॅगिंग नहीं करा रहे हैं. जानकार बताते हैं कि शहर में फॉगिंग के लिए निगम के पास तीन बड़ी व दो छोटी मशीनें उपलब्ध हैं. […]

तीन मशीन वर्षों से खराब

गया : बदलते मौसम के कारण इन दिनों शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. नगर निगम के अधिकारी इन सब से बेखबर होकर फाॅगिंग नहीं करा रहे हैं. जानकार बताते हैं कि शहर में फॉगिंग के लिए निगम के पास तीन बड़ी व दो छोटी मशीनें उपलब्ध हैं. तीन बड़ी मशीनें वर्षों से खराब पड़ी हैं. बनाने के लिए कई बार बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया, पर अब तक इसे बनाया नहीं जा सका. निगम के 53 वार्डों में फाॅगिंग के लिए महज दो छोटी मशीनें हैं.
इससे निगम के सभी वार्डों में फॉगिंग कराना संभव नहीं हो पाता है. पिछले बरसात के दिनों में फॉगिंग नहीं होने के कारण शहर के वार्ड नंबर 30 के मुस्तफाबाद मुहल्ले में डेंगू व मलेरिया फैल गया था. इसमें दो दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हो गये थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुहल्ले में पहुंच कर जांच की. लोगों ने बताया कि किसी नेता या मंत्री के आगमन पर ही शहर में निगम की ओर से फॉगिंग की जाती है. कई बार पार्षद वार्ड में फॉगिंग कराने की मांग करते हैं.
इसके बाद भी अधिकारी कभी फॉगिंग कराने के लिए पहल तक नहीं करते. लोगों का कहना है कि कई बार निगम की ओर से क्रमवार तरीके से फॉगिंग कराने की घोषणा की जाती है, पर फॉगिंग नहीं करायी जाता है.
दो फॉगिंग मशीनों के सहारे 53 वार्ड
फॉगिंग के लिए दिया गया है आदेश
शहर के लोगों को हर संभव सुविधा देने के लिए निगम तत्पर रहता है. सभी वार्डों में क्रमवार तरीके से फॉगिंग करने का आदेश दिया गया है. साफ-सफाई पर निगम की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. खराब पड़ी फॉगिंग मशीन को बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है. जल्द ही स्थिति में सुधार आ जायेगी.सोनी कुमारी, मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें