गया : बिहार के गया में सीआरपीएफ के 59 जवान अपनी तैनातीवाले स्थान पर नहीं पहुंच कर बगैर किसी सूचना के अपने घर चल गये. जांच में पता चला कि सभी जवान तैनातीवाले स्थान (गया) न पहुंच कर बीच रास्ते से ही अपने घर चले गये. कोबरा के 59 जवानों को श्रीनगर विशेष ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. शनिवार को श्रीनगर से जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन में 59 जवानों की रवानगी गया के लिए हुई थी. लेकिन, वे नहीं पहुंचे और घर चले गये़.
जानकारी के मुताबिक साल 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए यह कमांडो कांस्टेबल रैंक के हैं. इनमें से ज्यादातर बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. नक्सली हिंसा और पूर्वोत्तर में उग्रवादियों से निपटने के लिए सीआरपीएफ में साल 2009 में कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) गठित की गयी थी. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 2 फरवरी को सभी जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस से गया के लिए रवाना हुए थे. गृह मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इन सबके बीच इनमें से कुछ लोग मंगलवार तक लौटने की बात कह रहे हैं.