19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतरी एमएलए कुंती ने लगायी अरोपों की झड़ी

खिजरसराय : अतरी की विधायक कुंती देवी ने पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने खुद को व अपने बेटों को सुमिरक हत्याकांड में एक साजिश के तहत फंसाये जाने की बात कही है. साथ ही संबंधित मामले में प्रदेश सरकार के एक विधायक सह पूर्व मंत्री पर षड्यंत्र रचने का […]

खिजरसराय : अतरी की विधायक कुंती देवी ने पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने खुद को व अपने बेटों को सुमिरक हत्याकांड में एक साजिश के तहत फंसाये जाने की बात कही है. साथ ही संबंधित मामले में प्रदेश सरकार के एक विधायक सह पूर्व मंत्री पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.

पत्रकार वार्ता में उन्होंने पांच सवाल के माध्यम से पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव पर सीधे तौर पर सुमिरक यादव की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. कुंती देवी ने कहा कि सुमिरक यादव के बथानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद साजिश के तहत डॉक्टर पर दबाव बनाया गया व उन्हें पिलग्रीम अस्पताल भेजा गया. इस दौरान सुमिरक पूरे होश में थे.
उस दौरान कृष्णनंदन यादव भी मौके पर मौजूद थे. विधायक कुंती देवी ने दावा किया है कि सुमिरक यादव के पहले वाले आवेदन को फाड़कर दूसरा आवेदन थाने में दिया गया. इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कुंती देवी ने कहा कि पूर्व मंत्री व विधायक सुरेंद्र यादव और पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव के इशारे पर सुमिरक यादव की हत्या में उन्हें व उनके पूरे परिवार को फंसाया गया है. मनोज साव को धमकी देने का मामला भी इन्हीं लोगों की साजिश है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की मांग मुख्यमंत्री, गृह मंत्री सहित अन्य से की गयी है. इस मौके पर विधायक ने खुद के मकान का भी मसला उठाया. उन्होंने कहा कि उनका मकान 30 वर्षों से बथानी में है. मकान को लेकर भी विरोधियों ने सरकार को बरगलाया. विधायक ने कहा कि विरोधियों की मंशा यह नहीं है कि कुंती देवी को सजा हो, बल्कि उनकी मंशा यह है कि कुंती फिर से विधायक बने. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव की हर चुनाव में मदद की, पर हर बार उन्होंने साजिश करने वालों का ही साथ दिया. इस बात से राजद सुप्रीमो लालू यादव को भी अवगत कराया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें