Advertisement
गया जंकशन पर चप्पे-चप्पे पर ”स्मार्ट” जवानों की तैनाती
गया: केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने गया रेलवे स्टेशन व वहां से गुजरनेवाली ट्रेनों पर आतंकी हमले की अाशंका जतायी है. इस सूचना को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया और शुक्रवार को अलर्ट जारी किया. रेल एसपी जितेंद्र मिश्र के निर्देश पर रेल डीएसपी ने गया जंकशन की सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान सभी […]
गया: केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने गया रेलवे स्टेशन व वहां से गुजरनेवाली ट्रेनों पर आतंकी हमले की अाशंका जतायी है. इस सूचना को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया और शुक्रवार को अलर्ट जारी किया. रेल एसपी जितेंद्र मिश्र के निर्देश पर रेल डीएसपी ने गया जंकशन की सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान सभी जवानों को प्लेटफॉर्म पर सही ढंग से ड्यूटी करने की सलाह दी. रेल डीएसपी ने जवानों को कई टिप्स भी दिये.
साथ ही अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों को रेलवे स्टेशन के आसपास तैनात रहने का अादेश जारी किया है. इधर, सहायक सुरक्षा आयुक्त बीके मिश्र व आरपीएफ इंस्पेक्टर ने अपने-अपने जवानों को प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए लगा दिया है. एरिया मैनेजर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद सहित अन्य रेलवे अधिकारी भी गया जंकशन निरीक्षण करेंगे.
मिलेगा अतिरिक्त फोर्स : रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने बताया कि गया जंकशन को अतिरिक्त फोर्स दी जायेगी. उन्होंने कहा कि डीआरएम से सीसीटीवी कैमरे की मांग की गयी है. कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, ताकि सुरक्षा में कोई कमी न हो.
डीएसपी सुबह व शाम में करेंगे स्टेशन का निरीक्षण : डीएसपी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सुबह व शाम में गया जंकशन का निरीक्षण किया जायेगा. वह खुद मॉनीटरिंग करेंगे. उन्होंने जवानों को सख्त निर्देश दिया है कि सुरक्षा में कोई कमी हुई तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
खुफिया तंत्र के सहारे संदिग्धों पर नजर : डीएसपी ने बताया कि खुफिया तंत्र व सीसीटीवी के सहारे संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. वहीं प्लेटफॉर्मों पर सिविल ड्रेस में तैनात जवान असामाजिक तत्वों पर नजर रख रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है, ताकि किसी प्रकार की कोई चूक न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement