गया : बीते सोमवार की शाम चंदौती थाना पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. पुलिस की जामा तलाशी में उसके पास से पांच लाख 97 हजार रुपये बरामद हुए. हिरासत में लिया गया कारोबारी खुद को आढ़ती व कारोबार के सिलसिले में चंदौती क्षेत्र में आने की बात कह रहा है. पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है.
इनकम टैक्स विभाग की टीम आढ़ती से पूछताछ में जुटी है.
पुलिस का कहना है कि सोमवार की शाम गश्त के दौरान एक व्यक्ति पर शक हुआ. उससे पूछताछ की गयी तो उसने खुद को जीवन जायसवाल औरंगाबाद कुटुंबा निवासी एक आढ़ती बताया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से करीब छह लाख 97 हजार रुपये बरामद हुए. इस पर पुलिस उसे थाने ले आयी. चंदौती थानाध्यक्ष ने बताया कि उससे गहन पूछताछ की गयी है. कारोबारी जीवन जायसवाल ने बताया कि व्यापार के सिलसिले में उसका इस क्षेत्र में आना-जाना बना रहता है. सोमवार को भी वह व्यापार के मकसद से ही आया था.