बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के पीजी टीचर्स एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें मगही के प्रकाशन की निरंतरता सुरक्षित रखने की मांग की गयी व पीजी के विभिन्न विभागों में शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग की गयी है. एसोसिएशन के महासचिव डॉ पीयूष कमल सिन्हा ने बताया कि कार्यकारिणी ने एमयू द्वारा आइआइएम को दी गयी जमीन की वापसी के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें डॉ भरत भूषण, डॉ एहतेशाम खां व डॉ शिवकुमार यादव को रखा गया है.
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी मांग की गयी कि पीजी विभागों में पुस्तकालय प्रभारी व कंप्यूटर ऑपरेटरों की व्यवस्था की जाये व प्रयोग प्रदर्शकों की समस्याओं को दूर किया जाये. इस दौरान आगामी कालचक्र पूजा के दौरान एमयू कैंपस में श्रद्धालुओं के ठहराने को लेकर एमयू परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन से बात करने पर भी चर्चा की गयी.
मानपुर >> विष्णुपद मंदिर से दो बच्चे हुए लापता
सोहैपुर गांव से कार्तिक पूर्णिमा पर फल्गु स्नान व विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना करने आये दो परिवारों के बच्चे भटक गये व काफी खोज के बाद भी नहीं मिले. जानकारी अनुसार, सोहैपुर गांव के रहनेवाले संजय मांझी व तुलसी मांझी की पत्नी अपने बच्चे के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर पूजा करने आयी थीं. उनके पांच साल के दो बच्चे लक्ष्मण मांझी व उमेश मांझी लापता हो गये. यह घटना सोमवार की दोपहर की है.
बाराचट्टी >> कालाबाजारी का 28 क्विंटल गेहूं जब्त
बांदेगढ़ मोड़ के पास से पुलिस ने 28 क्विंटल कालाबाजारी के गेहूं को जब्त किया है. बीडीओ श्रीकांत सिंह को सूचना मिली कि बांदेगढ मोड़ के पास से एक पिकअप पर 28 क्विंटल गेहूं कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा है. इसके बाद उसे जब्त कर पुलिस को सौंपा गया. बीडीओ ने मामले की जांच का निर्देश आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है. आपूर्ति पदाधिकारी उमेश राय के बयान पर पथलुवा गांव के दीपक कुमार पर मामला दर्ज कराया गया है.
डीएम ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करने का जारी किया फरमान
विभागीय जांच में पाये गये दोषी