पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. तेल बिगहा डोमटोली के दो पक्षों के बीच बीते सोमवार की सुबह से विवाद चला आ रहा था, जो मंगलवार की सुबह झगड़े में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों के बीच विवाद की कई वजहें बतायी जा रही हैं. एक पक्ष शौचालय के इस्तेमाल को लेकर अड़ा है, तो दूसरा पक्ष रास्ते से नहीं गुजरने देने का आरोप लगा रहा है.
मंगलवार की दोपहर दोनों के बीच इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्ष की महिलाएं बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गयीं. कोतवाली पुलिस द्वारा घंटों उन्हें समझाने का काम किया गया. इसके बावजूद बात नहीं बनी. देर शाम दोनों पक्षों की ओर से लिखित में पुलिस को शिकायत दी गयी. एक पक्ष से शारदा देवी तो दूसरे पक्ष से ज्ञांती देवी ने शिकायत की है. पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.