21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.. पर, धीरे-धीरे कम हो रहा बैंकों पर दबाव

गया: पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बंद हो जाने के बाद सोमवार को बैंकों में दबाव थोड़ा कम दिखा. पहले दो दिनों तक पुराने नोट बदलनेवालों की संख्या बहुत अधिक थी. इसके बाद से संख्या कम होने लगी है. बैंक के वरीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी शाखाओं के पास […]

गया: पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बंद हो जाने के बाद सोमवार को बैंकों में दबाव थोड़ा कम दिखा. पहले दो दिनों तक पुराने नोट बदलनेवालों की संख्या बहुत अधिक थी. इसके बाद से संख्या कम होने लगी है. बैंक के वरीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी शाखाओं के पास पर्याप्त नोट हैं, ऐसे में लोग परेशान बिल्कुल भी न हो. अधिकारियों ने कहा कि आनेवाले सात दिनों में स्थिति बहुत हद तक सामान्य हो जायेगी. पैसे निकासी की संख्या सीमा बढ़ने से ही लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

लोगों को राहत, नियमों में बदलाव : पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख विनय कुमार सिंह ने बताया कि रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के निर्देश पर अब मैनुअल तरीके से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी गयी है. अब उपभोक्ता एक सप्ताह में 24 हजार रुपये निकाल सकेंगे. यह पैसे में वह पूरे सप्ताह में कभी भी एक मुश्त भी निकाल सकते हैं. श्री सिंह ने बताया कि एटीएम से भी पैसे निकालने की संख्या भी बढ़ कर 2500 रुपये हो गयी है. सभी जरूरी सेवा देने वाले संस्थानों को 24 नवंबर तक पुराने पांच सौ व एक हजार के नोट लेने का निर्देश दिया गया है.

मैरेज हाॅल में अकाउंट कैश ट्रांसफर : इधर, शादी लगन को लेकर मैरेज हाॅल की बुकिंग में कैश की परेशानी से बचने के लिए सीधे अकाउंट से अकाउंट पैसे ट्रांसफर किये जा रहे हैं. बड़े पैसे को लेकर लोगों को परेशानी न हो इस लिए यह उपाय निकाला गया है. अधिकतर मैरेज हाॅल मालिकों ने लोगों की सुविधा के लिए यह काम किया है. कुछ चेक के माध्यम से भी पेमेंट ले रहे हैं. हालांकि, यह सुविधा केवल उन लोगों को ही दी जा रही है, जिन्हें मैरेज हाॅल वाले जानते हैं. गौरतलब है कि इसी महीने 16 नवंबर से लगन शुरू होना है. इसके लिए बुकिंग अभी से ही शुरू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें