14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ियाें का नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन

सीमा समाप्त हाेने पर टैक्स के साथ जुर्माने का भी करना पड़ेगा भुगतान गया : धनतेरस पर गया शहर बेची गयीं दाे पहिया व चार पहिया गाड़ियों न तो रजिस्ट्रेशन हो रहा है और न ही राेड टैक्स जमा लिया जा रहा है. इससे वाहन मालिकों व शाेरूम के प्राेपराइटरों काे परेशानी झेलनी पड़ रही […]

सीमा समाप्त हाेने पर टैक्स के साथ जुर्माने का भी करना पड़ेगा भुगतान

गया : धनतेरस पर गया शहर बेची गयीं दाे पहिया व चार पहिया गाड़ियों न तो रजिस्ट्रेशन हो रहा है और न ही राेड टैक्स जमा लिया जा रहा है. इससे वाहन मालिकों व शाेरूम के प्राेपराइटरों काे परेशानी झेलनी पड़ रही है. श्री आेम साईं अॉटाे के प्राेपराइटर सिद्धि नाथ, केएल गुप्ता हीराे के प्राेपराइटर नीरज गुप्ता ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी(डीटीआे) राजेश चाैधरी से जब भी इस बारे में बात की जाती है, ताे वह उनकी बातें नहीं सुनते. नये वाहनाें का रजिस्ट्रेशन कर राेड टैक्स जमा लिये जाने काे लेकर ट्रांसपाेर्ट कमिश्नर ने भी डीटीआे काे निर्देश दिया है कि वाहनाें का रजिस्ट्रेशन कर राेड टैक्स लिया जाये. ऐसा न होने से सरकार काे राजस्व का भी घाटा हाे रहा है.
उधर वाहन खरीदार व विक्रेता इस बात काे लेकर परेशान हैं कि समय सीमा समाप्त हाेने पर टैक्स के साथ जुर्माने का भी भुगतान करना पड़ेगा. इस बारे में शनिवार की शाम जब डीटीआे से उनके माेबाइल नंबर 7631770826 पर बात करने की काेशिश की गयी, ताे उनका माेबाइल आउट अॉफ रिच मिला. जिला पदाधिकारी कुमार रवि से जब बात की गयी ताे उन्हाेंने कहा कि इस बात की उन्हें किसी ने अब तक जानकारी नहीं दी है. यह राजस्व से भी जुड़ा मामला है. डीटीआे अगर ऐसा कर रहे हैं, ताे उनसे बात की जायेगी. उन्हाेंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए वह डीटीआे काे निर्देश देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें