22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी नहीं हो रही जरूरत नोटबंदी. एटीएम के पास लगी रही लंबी कतार

वजीरगंज : प्रखंड के विभिन्न बैंकों में काफी कुव्यवस्था के बीच आम लोग रुपये जमा करने व निकालने को लेकर पूरे दिन लाइन में खड़े रहे. जरूरत के मुताबिक अलग से काउंटर नहीं खोले जाने से आम लोग भारी परेशानी को झेलते रहे. बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक की पुरा शाखा में मारपीट […]

वजीरगंज : प्रखंड के विभिन्न बैंकों में काफी कुव्यवस्था के बीच आम लोग रुपये जमा करने व निकालने को लेकर पूरे दिन लाइन में खड़े रहे. जरूरत के मुताबिक अलग से काउंटर नहीं खोले जाने से आम लोग भारी परेशानी को झेलते रहे. बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक की पुरा शाखा में मारपीट भी हुई. इसे आम लोगों द्वारा बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो पाया. बैंक ऑफ इंडिया में व्यवस्था में सुधार को लेकर सैफ के जवान की तैनाती की गयी.

पीएनबी की पुरा शाखा में करीब 10 बजे खुलते ही शाखा प्रबंधक के सहमति से कई मनचले व दबंग किस्म के लोग आगे की लाइन में खड़े होने के बाद अपने समर्थकों को जबरन आगे की लाइन में खड़ा करते देखे गये. जिससे कई बार लाइन के पीछे वाले शोर मचाते रहे. कोंच प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के सभी बैंकों में शनिवार को भी नोट बदलने केे लिए आपाधापी मची रही. सुबह से ही ब्रांच के बाहर लाइन लगनी शुरू हो गयी. एसबीआइ की कोंच शाखा में शनिवार को ग्राहकों के बीच नोक–झोंक की घटना हुई. वहीं एसबीआइ शाखा का एटीएम बंद रहने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा,

कोंच थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, आंती थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,सीओ मोतीलाल पासवान ने आंती, कोंच, अहियापुर के बैंकों का मुआयना किया. डोभी प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार को प्रखंड के सभी बैंकों के गेट पर सुबह आठ बजे से ही लोग लाइनों में खड़े दिखे. सभी बैंकों में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कि तैनाती की गयी है. गुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुआ बजार स्थित पंजाब नेशनल बैक, स्टेट बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंकों की शाखाओं में सुबह से शाम सात बजे तक बैंकों में ग्राहकों की इतनी भीड़ देखी जा रही है. रुपये बदलने को लेकर भीड़ में धक्का मुक्की तक हो रही है. पीएनबी के अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि भीड़ के कारण बैंक बंद करते-करते काफी देर हो जाती है. बाराचट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, मोहनपुर व बाराचट्टी के बैंकों में पैसा जमा करने के लिए तीसरे दिन भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही मुख्य गेट के बाहर भीड़ जम गयी. जिस कारण अफरातफरी मची रही.

डुमरिया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के विभिन्न बैंकों में रुपये बदलने को लेकर आज तीसरे दिन ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिली. डुमरिया प्रखंड स्तर के सभी बैंकों में सुबह आठ बजे से ही ग्राहकों की लंबी कतार लग गयी़ पंजाब नेशनल बैंक डुमरिया व पीपरा शाखा के एटीएम से रुपये निकालने के लिए लोग जमा थे. देर तक पैसा कि निकासी नहीं हो सकी थी. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की मैगरा शाखा प्रबंधक उपेंद्र कुमार बरमन ने बताया कि ग्राहकों द्वारा अपने खाता में रुपया जमा किया जा रहा है. रविवार को भी बैंक खुला रहेगा.
डोभी में बैंक के पास कतार में महिला-पुरुष.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें