Advertisement
कई एटीएम रही आउट ऑफ सर्विस, हाथ लगी निराशा
गया : शुक्रवार को शहर के सभी बैंकों की एटीएम सेवा शुरू होते ही दिन भर सभी जगहों पर कतार लगी रही. एटीएम के बाहर लोग रुपये निकालने के लिए आतुर दिखे. एटीएम से एक दिन में दो हजार रुपये की निकासी हो रही है. यह व्यवस्था 18 नवंबर तक रहेगी. इसके बाद 19 नवंबर […]
गया : शुक्रवार को शहर के सभी बैंकों की एटीएम सेवा शुरू होते ही दिन भर सभी जगहों पर कतार लगी रही. एटीएम के बाहर लोग रुपये निकालने के लिए आतुर दिखे. एटीएम से एक दिन में दो हजार रुपये की निकासी हो रही है. यह व्यवस्था 18 नवंबर तक रहेगी. इसके बाद 19 नवंबर से एक बार में चार हजार रुपये निकाले जा सकेंगे.
हालांकि, मुश्किल यह भी रही कि कई जगहों पर एटीएम आउट आॅफ सर्विस रहे. कहीं, पैसे नहीं डाले जा सके थे, तो कई जगहों पर तकनीकी खराबी भी थी. इधर, नोट एक्सचेंज करने का सिलसिला शुक्रवार को भी तेजी में रहा़ हालांकि, कई बैंकों में गुरुवार की तुलना में कुछ कम भीड़ रही. अधिकतर ब्रांच में लोगों को 10 रुपये के नोटों के बंडल मिले. अधिकारियों ने बताया कि सौ रुपये के नोट को अधिकतर एटीएम में डाल दिया गया है. ब्रांच में एक्सचेंज के दौरान लोगों को 10 रुपये के नोट या सिक्के दिये गये. हालांकि, इसे लेकर भी लोग परेशान ही दिखे.
नये नोट के चक्कर में लगी भीड़: देश के दूसरे राज्यों में नये 500 व 2000 के नोट मिलने की सूचना के बाद यहां भी लोग एटीएम पहुंच गये. लोगों को यह उम्मीद थी कि नये नोट आ गये होंगे. लेकिन, दिन में गया शहर में कहीं भी नये नोट नहीं मिले़ हालांकि, सूत्रों ने बताया कि बोधगया में लोगों को एटीएम से दो हजार रुपये के नये नोट मिले हैं. इधर, बैंक अधिकारियों की मानें तो शहर में कुछ दिनों में नये नोट उपलब्ध हो सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement