Advertisement
नाली का पानी रोकना वश में नहीं, ऐसे ही देना होगा अर्घ
मानपुर: गुरुवार को नगर आयुक्त विजय कुमार व सीओ राम विनय शर्मा मानपुर के ऐतिहासिक सूर्य पोखरा तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अपने पदाधिकारियों को जल्द से जल्द घाट की सफाई करने का निर्देश दिया. लेकिन, इस दौरान जब कुछ लोगों ने नगर आयुक्त से सूर्य पोखरा स्लम बस्ती के नाली के पानी को […]
मानपुर: गुरुवार को नगर आयुक्त विजय कुमार व सीओ राम विनय शर्मा मानपुर के ऐतिहासिक सूर्य पोखरा तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अपने पदाधिकारियों को जल्द से जल्द घाट की सफाई करने का निर्देश दिया. लेकिन, इस दौरान जब कुछ लोगों ने नगर आयुक्त से सूर्य पोखरा स्लम बस्ती के नाली के पानी को तालाब में गिरने से रोकने की बाबत पूछा, तो वह सहज अंदाज में कह गये कि नाली का पानी रोकना हमारे वश की बात नहीं है.
अब व्रतियों को गंदे पानी में ही अर्घ देना पड़ेगा. गौरतलब है कि पूर्व जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सूर्य पोखरा घाट के निरीक्षण के दौरान (2014-15 में) पोखरे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर सौंदर्यीकरण का आदेश दिया था. उस समय भी स्लम बस्ती के नाली के पानी पर रोक लगाने को कहा गया था. आनन-फानन में अर्थमूवर की सहायता से नाली काे बंद किया गया, पर अब भी स्थिति खराब बनी हुई है.
देवी मंदिर घाट के पास हुई सफाई : दूसरी तरफ छठ पूजा को देखते हुए मानपुर मल्लाह टोली मुहल्ले में देवी मंदिर घाट के पास श्रमदान से सफाई अभियान चलाया गया व आसपास के कचरे को साफ किया. इस अभियान का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि नगर निगम व जिला प्रशासन घाट पर डस्टबीन की व्यवस्था करे. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय साहनी, विक्की साहनी, बंटी साहनी, राॅकी साहनी, सागर निषाद आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement