इसमें पूजा कुमारी एमबीए द्वितीय वर्ष, निशा जाफरी, राणा प्रताप व यशवंत शामिल हैं. कॉलेज परिसर में स्लो साइकिल रेस का शुभारंभ प्रिंसिपल डॉ शमसुल इस्लाम व कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो आरकेपी यादव ने साइकिल चलाकर किया.
Advertisement
कॉलेज में अविनाश-राखी की साइकिल दौड़ी तेज
गया: गया कॉलेज में ‘याद करो कुरबानी’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई़ इसमें बालक वर्ग में अविनाश कुमार व बालिका वर्ग में राखी कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया़ इसके अलावा बालक वर्ग में अाशीष रंजन ने दूसरा व चंदन कुमार तीसरा स्थान पाया़ बालिका वर्ग में पूजा कुमारी […]
गया: गया कॉलेज में ‘याद करो कुरबानी’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई़ इसमें बालक वर्ग में अविनाश कुमार व बालिका वर्ग में राखी कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया़ इसके अलावा बालक वर्ग में अाशीष रंजन ने दूसरा व चंदन कुमार तीसरा स्थान पाया़ बालिका वर्ग में पूजा कुमारी दूसरे व कोमल कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. साथ ही चार प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गयी.
शनिवार को ‘याद करो कुरबानी’ के तहत कॉलेज के सीवी रमण हाल में नाटक का मंचन होगा़ नाटक देशभक्ति विषय पर आधारित होगा. इस मौके पर कई कॉलेज के कई ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे. बेहतर प्रस्तुति देने वालों ग्रुप को 23 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता के दौरान मौके पर डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ सदाव इलियास, डॉ मसूद आलम, अमरजीत, उस्मान गनी, आरएस सूर्यमणि, आनंद कुमार, नवनीत प्रिय, अभिनव, नेहा कुमारी, दिपशिखा, सतीश कुमार, सत्यम कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित वर्मा आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement