सरपंच नीलम देवी ने बीडीओ उषा कुमारी व बुनियादगंज थानाध्यक्ष को गुरुवार को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सरपंच के आवेदन पर जांच करते हुए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इनमें रुपसपुर गांव के दिवाकर प्रसाद उर्फ गिरीश प्रसाद व तारकेश्वर सिंह को आरोपित बनाया गया है. मुकदमे के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, सरपंच को पुलिस की तरफ से पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है.
Advertisement
बच्चों के विवाद में शादीपुर पंचायत की सरपंच को जान मारने की धमकी
मानपुर. शादीपुर पंचायत की सरपंच नीलम देवी के साथ बुधवार को ग्राम कचहरी में आये मामले की जांच के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार किया व उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद सरपंच के आदेश पर ग्राम कचहरी का काम बंद कर दिया गया. सरपंच नीलम देवी ने बीडीओ उषा कुमारी […]
मानपुर. शादीपुर पंचायत की सरपंच नीलम देवी के साथ बुधवार को ग्राम कचहरी में आये मामले की जांच के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार किया व उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद सरपंच के आदेश पर ग्राम कचहरी का काम बंद कर दिया गया.
क्या है मामला: ग्राम कचहरी में विगत मंगलवार को बच्चों की आपसी लड़ाई का एक मामला आया. इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 10 साल के बच्चे को लाठी-डंडा से मार कर जख्मी कर दिया था. जख्मी बच्चे के पिता ने मामले का आवेदन ग्राम कचहरी में देकर न्याय की गुहार लगायी. इस मामले में सरपंच ने जांच बढ़ायी, तो बात बढ़ गयी और पहले पक्ष के लोगों ने सरपंच के साथ दुर्व्यवहार व उन्हें जान मारने की धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement