गया : बिहार के गया मेंआज ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया. थल सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग इस पैरेड के गवाह बने. इसमें शामिल 138 कैडेट्स अब आर्मी ऑफिसर बन गये हैं. इनमें 92 टेक्निकल इंट्री स्कीम के व 46 स्पेशल कमीशन अफसरशामिल हैं. इसके अलावा 53 टेक्निकल इंट्री स्कीम के जेंटलमैन कैडेट भी एक साल की ट्रेनिंग पूरी कर देश के दूसरे आर्मी इंजीनियरिंग एकेडमी में तीन साल का कोर्स करने जायेंगे.
इस अवसर पर परेड को संबोधित करते हुए जनरल दलबीर सिंह ने जेंटलमैन्स को उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दीऔर कहा कि सैनिकों को सैन्य गुण और सद्भाव को आत्मसात करना चाहिए.
देखिए पासिंग आउट परेड की शानदार तस्वीरें…




