21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉकी ने स्वीकारा अपराध कहा- मैंने चलायी गोली

गया: घटना के छह दिन बाद शुक्रवार को पुलिस रिमांड के दौरान आखिरकार आदित्य हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव ने कबूल किया कि उसने ही गोली चलायी थी, जिससे आदित्य सचदेवा की मौत हो गयी. पूछताछ के दौरान पुलिस के वरीय अधिकारियों ने राॅकी से 250 सवाल पूछे. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि […]

गया: घटना के छह दिन बाद शुक्रवार को पुलिस रिमांड के दौरान आखिरकार आदित्य हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव ने कबूल किया कि उसने ही गोली चलायी थी, जिससे आदित्य सचदेवा की मौत हो गयी. पूछताछ के दौरान पुलिस के वरीय अधिकारियों ने राॅकी से 250 सवाल पूछे. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि रॉकी के लिए लगभग 250 सवाल तैयार किये गये थे. पूछताछ में उसने गोली चलाने की बात कबूल की है. एसएसपी ने बताया कि रॉकी से अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ की गयी है. स्मरणीय है कि गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस ने कहा था रॉकी ने गोली चलाने की बात स्वीकारी है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह जेल से बाहर निकाल कर पुलिस रिमांड में रॉकी से हुई पूछताछ के दौरान उसने बताया कि विगत शनिवार की शाम गया-डोभी रोड पर उसकी गाड़ी (रेंज रोवर) काे ओवरटेक किया गया. इसके बाद कुछ दूर जाने पर जब उसने स्विफ्ट कार से आगे निकलना चाहा, तो उसे साइड नहीं दिया गया.

इस बीच, तीन मर्तबा उसने साइड लेने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा. उसने यह भी कहा है कि साइड लेने के चक्कर में उसकी रेंज रोवर गाड़ी सामने से आ रही कई गाड़ियों से टकराने से बाल-बाल बची थी. इसके बाद वह स्विफ्ट कार का पीछा करते हुए पुलिस लाइन रोड तक पहुंचा. कार को रोकने के लिए दबाव बनाने की गरज से उसने अपनी पिस्टल से एक हवाई फायर किया. इस पर स्विफ्ट कार चला रहे युवक ने कार को रोक दिया.

रॉकी ने पुलिसिया पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह और उसके साथ रहे अन्य लोगों ने रेंज रोवर से उतर कर स्विफ्ट चला रहे युवक (नासिर) की पिटाई की थी. सभी लड़के (नासिर, आदित्य व अन्य) कार में ही बैठे थे व उन्होंने स्विफ्ट कार का गेट खोलने का प्रयास भी किया था. रॉकी की ये बातें गोली चलने की घटना के बाद घायल आदित्य को लेकर अस्पताल पहुंचे उसके दोस्तों की बातों से मेल खाती है. वैसे, रॉकी ने शुक्रवार की पूछताछ में एक नयी बात कही है. वह यह कि जब वह व उसके साथ रहे लोग आदित्य के दोस्तों की पिटाई कर रहे थे, तभी स्विफ्ट चला रहे युवक (नािसर) ने अपनी कार आगे बढ़ा दी, जो उसके पैर को कुचलती हुई निकल गयी. इसी बीच, उसने साथ रखी पिस्टल से कार की दिशा में गोली चला दी, जो कार के शीशे को भेदती हुई आदित्य सचदेवा के सिर में जा लगी. हालांकि, रॉकी के पैर में चोट लगने या उसका इलाज किये जाने के बाबत पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है.
गुस्से में चला दी गोली : पुलिस रिमांड में रॉकी ने पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि वह कार में बैठे किसी भी लड़के को पहले से नहीं पहचानता था व गाड़ी की साइड नहीं दिये जाने को लेकर हुए विवाद के बाद ही उसने गुस्से में गोली चला दी थी. उल्लेखनीय है कि विगत शनिवार की रात पुलिस लाइन रोड में हुई गोलीबारी की घटना में शहर के स्वराजपुरी रोड के रहनेवाले 12वीं के छात्र आदित्य सचदेवा की मौत हो गयी थी. आदित्य अपने चार दोस्तों नासिर (ड्राइव कर रहा था), कैफी, आयुष व अंकित के साथ बोधगया से स्विफ्ट गाड़ी में गया लौट रहा था. कार में आदित्य पिछली सीट पर अंकित व आयुष के बीच में बैठा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें