सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गये युवकों में से कुछ गोदावरी क्षेत्र के, कुछ शहर के व कुछ दूसरे शहर के हैं. देर रात तक पुलिस उनसे पूछताछ करती रही व महिलाओं को महिला हेल्पलाइन के हवाले करने पर विमर्श होता रहा. इस छापेमारी में पुलिस ने एक स्काॅर्पियो भी जब्त की है. सराय रोड में अचानक की गयी छापेमारी के दौरान काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया.
Advertisement
नाबालिग लड़की के होने की सूचना पर सराय रोड में पुलिस की दबिश, 12 युवकों व 16 महिलाओं को पकड़ा
गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय रोड में पुलिस ने रविवार की शाम करीब चार बजे दो मकानों में छापेमारी कर 16 महिलाओं व 12 युवकों को पकड़ा. पुलिस की गिरफ्त में एक नाबालिग लड़की भी आयी है, जो छापेमारी के वक्त एक मकान में मौजूद थी. पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि सराय […]
गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय रोड में पुलिस ने रविवार की शाम करीब चार बजे दो मकानों में छापेमारी कर 16 महिलाओं व 12 युवकों को पकड़ा. पुलिस की गिरफ्त में एक नाबालिग लड़की भी आयी है, जो छापेमारी के वक्त एक मकान में मौजूद थी. पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि सराय रोड में एक मकान में कहीं से एक नाबालिग लड़की को लाकर रखा गया है. इसके बाद डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली, बोधगया व मेडिकल थानों की पुलिस ने सराय रोड के दो मकानों में छापेमारी की.
महिला पुलिस के साथ की गयी छापेमारी के दौरान एक मकान से दो व दूसरे से 10 युवकों के साथ ही 16 महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में लाया गया. बाद में महिलाओं को महिला थाना भेज दिया गया व जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी. डीएसपी ने बताया कि जांच-पड़ताल जारी है व इसमें देह-व्यापार में संलिप्त पाये जाने की पुष्टि होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. वैसे किसी एनजीओ के माध्यम से काउंसेलिंग कराये जाने की प्रक्रिया जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement