Advertisement
आठ फर्जी समेत 38 निष्कासित
मैट्रिक परीक्षा. पकड़े गये फर्जी परीक्षार्थियों में दो छात्राएं भी मैट्रिक परीक्षा में दूसरे दिन गणित का पेपर था़ इसमें छात्रों को कुछ परेशानियों भी हुई़ इस पेपर में 38 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये़ कदाचार को लेकर प्रशासन के रूख में कोई बदलाव नहीं हो रहा है़ गया : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार […]
मैट्रिक परीक्षा. पकड़े गये फर्जी परीक्षार्थियों में दो छात्राएं भी
मैट्रिक परीक्षा में दूसरे दिन गणित का पेपर था़ इसमें छात्रों को कुछ परेशानियों भी हुई़ इस पेपर में 38 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये़ कदाचार को लेकर प्रशासन के रूख में कोई बदलाव नहीं हो रहा है़
गया : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को दो पालियों में आयोजित गणित विषय की परीक्षा में आठ फर्जी परीक्षार्थी समेत 38 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. इनमें 26 छात्र व 12 छात्राएं शामिल हैं. पहली पाली में 12 छात्र व छह छात्रा, तो दूसरी पाली में 14 छात्र व छह छात्रा को परीक्षा से निकाल दिया गया. उधर, नीमचक बथानी अनुमंडल के खिजरसराय स्थित परीक्षा केंद्रों से अब तक एक भी परीक्षार्थी के निकाले जाने की सूचना नहीं है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गणित विषय की पहली पाली की परीक्षा में चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. इनमें मां बागेश्वरी इंटर कॉलेज से दो व काशमी मिडिल स्कूल से एक छात्र पकड़ा गया.
पहली पाली में ही रमना रोड स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय से एक फर्जी छात्रा भी पकड़ी गयी, जबकि 14 अन्य परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निकाल दिया गया. इसी प्रकार दूसरी पाली में एएम कॉलेज से दो छात्र व श्याम बाबू उच्च विद्यालय, मानपुर से एक फर्जी छात्र पकड़ा गया. इसी पाली में आकाश टेक्निकल कॉलेज से एक फर्जी छात्रा भी पकड़ी गयी, जबकि 16 अन्य परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निकाल दिया गया.
मानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन श्याम बाबू उच्च विद्यालय में शनिवार को दूसरे छात्र के बदले परीक्षा दे रहे प्रदीप कुमार नामक युवक को पकड़ा गया. उधर, पहले दिन के पकड़े गये सात छात्रों को कोर्ट भेज दिया गया.
वजीरगंज कैंप डीएसपी शेराज खां ने बताया कि इस मामले में 14 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सभी छात्र आइडियल पब्लिक स्कूल, डेल्हा के हैं, जो जगजीवन कॉलेज में परीक्षा दे रहे थे.
टिकारी प्रतिनिधि के अनुसार, नकल के अरोप में निष्कासित 30 परीक्षार्थियों में 10 छात्राएं टिकारी स्थित परीक्षा केंद्रों से निष्कासित की गयी हैं. इसके अलावा गया शहर के परीक्षा केंद्रों से नकल के आरोप में 20 छात्रों को निकाला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement